home page

Haryana News: हरियाणा मे अनोखी पहल गांवों में कच्छा पहनकर घूमने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही।

 | 
Haryana News: हरियाणा मे अनोखी पहल गांवों  में कच्छा पहनकर घूमने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही।

Haryana News: हरियाणा के गांव में कच्छा पहनकर घूमने पर रोक

  Haryana News: पंचायत ने जारी किया फरमान; महिल सरपंच बोली- युवक कच्छे पहन मुहर लगवाने आ जाते हैं Haryana News: भिवानी / गुजरानी "गांव में कच्छा पहनकर घूमने पर रोक:पंचायत ने जारी किया फरमान; महिला सरपंच बोली- युवक कच्छे पहन मुहर लगवाने आ जाते हैं" वायरल खबर Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले की पंचायत गुजरानी ने अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है। ग्राम पंचायत ने गांव में युवाओं के कच्छा पहन के सरेआम घुमने पर रोक लगा दी है। अगर कोई युवा कच्छा पहन कर घुमता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। गांव गुजरानी की जिस ग्राम पंचायत ने यह आदेश दिया है, उसकी सरपंच महिला है। देखे वायरल विडिओ ... [video width="480" height="854" mp4="https://www.esmachar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-26-at-19.48.27_e5254632.mp4"][/video] महिला सरपंच रेणु के प्रतिनिधि ससुर सुरेश सारा काम काज देखते हैं। सुरेश कुमार का कहना है कि गांव के युवा अक्सर गलियों में कच्छा पहन कर घूमते हैं, जिससे बहन-बेटियों को शर्मिंदा होना पड़ता है। गांव में अगर कोई पंचायत के आदेश की अवहेलना करता है तो पहले उसके घर जाकर उसके माता-पिता से बात की जाएगी। अगर फिर भी कोई व्यक्ति नहीं मानता है तो पंचायत इस पर फैसला सुनाएगी और उसे जुर्माना लगाएगी।   ALSO READ: हरियाणा में पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 40000 रुपए की जाए
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web