home page

Suicide News: सास-ससुर से परेशान ज्वेलर ने जहर पीकर सुसाइड किया: नोट मे बताई ये खास वज़ह

 | 
Suicide News: सास-ससुर से परेशान ज्वेलर ने जहर पीकर सुसाइड किया: नोट मे बताई ये खास वज़ह

Suicide News: पत्नी, सास-ससुर से परेशान ज्वेलर ने जहर पीकर सुसाइड किया: नोट में लिखा- दहेज प्रताड़ना का झूठा केस किया, बार-बार पैसे मांगते हैं..!!

Suicide News: झुंझुनूं में पत्नी और ससुराल वालों से परेशान ज्वेलर ने जहर पीकर जान दे दी। झुंझुनूं में पत्नी, सास, ससुर और साले से प्रताड़ित ज्वेलर ने सुसाइड कर लिया। ज्वेलर ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया। इसके बाद वह पिता के पास पहुंचा और उनके गले लगकर रोने लगा। युवक से जहर पीने की बात पता चलते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मामला मलसीसर थाना इलाके का मंगलवार का है। Suicide News: सास-ससुर से परेशान ज्वेलर ने जहर पीकर सुसाइड किया: नोट मे बताई ये खास वज़ह पत्नी, सास-ससुर से परेशान ज्वेलर ने जहर पीकर सुसाइड किया ज्वेलर की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने पत्नी, सास, ससुर और साले पर बार-बार पैसे मांगने और दहेज प्रताड़ना का झूठा केस करने का आरोप लगाया है। मलसीसर थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया- ज्वेलर के पिता रामरतन सोनी की रिपोर्ट पर कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। झुंझुनूं और सीकर से FSL टीम को बुलाया गया है, जिससे विषाक्त पदार्थ को लेकर जानकारी सामने आ सके। यह वह सुसाइड नोट है, जो युवक के पास से मिला है। इसमें उसने पत्नी, सास, ससुर और साले पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। यह वह सुसाइड नोट है, जो युवक के पास से मिला है। इसमें उसने पत्नी, सास, ससुर और साले पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया।

Suicide News: पिता के पास आकर रोने लगा

थानाधिकारी ने बताया- मुकेश सोनी (28) पुत्र रामरतन मलसीसर कस्बे के वार्ड नं. 18 का रहने वाला था। अपने परिवार के साथ मिलकर ज्वेलरी का काम करता था। मंगलवार अलसुबह करीब 3 बजे उसने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया। इसके बाद वह पिता रामरतन के पास पहुंचा और उनके गले लगकर रोने लगा। उसने जहर पीने की बात पिता को बताई। परिजन उसे लेकर मलसीसर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे यहां से जिले में स्थित सुमन हॉस्पिटल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान शाम करीब 4 बजे युवक की मौत हो गई। घटना के समय माता-पिता के अलावा छोटे भाई और चाचा का परिवार मौजूद था, जो अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण ज्वेलर के शव के साथ थाने पहुंचे। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर संतोष हाकिम और टिंकू सोनी समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपजिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया।

Suicide News: ज्वेलर के घर पर जांच करती एफएसएल की टीम।

सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी, सास, ससुर और साला पैसे मांगते हैं सुसाइड नोट में युवक ने लिखा- पत्नी मधु, सास अंजू, ससुर सुखदेव और साला राहुल बार-बार पैसे की मांग कर रहे हैं। मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं। मेरी पत्नी मधु ने झूठा केस कर दिया है। परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं। मेरे मरने के बाद मेरी प्रॉपर्टी, पोस्ट ऑफिस और एलआईसी के बॉन्ड मेरे भाई व बहनों में बांट दिए जाएं। मेरी प्रॉपर्टी में मेरी पत्नी और बच्चों का कोई अधिकार नहीं होगा। मां और पापा ने बहुत सहारा दिया। ये कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा। मैं आपके बुढ़ापे का सहारा नहीं बन पाया। मां-पापा मुझे माफ कर देना। मैं आप सब को छोड़कर जा रहा हूं। मेरे छोटे भाइयों मुझे माफ कर देना, बड़ा होने का फर्ज नहीं निभा सका। मां-पापा का सहारा बनना। मेरी प्यारी बहन मैं तेरे गृह प्रवेश में शामिल नहीं हो पाऊंगा, मुझे माफ कर देना। मेरा घर बर्बाद करने के पीछे सबसे बड़ा हाथ टिंकू सोनी और पूर्व सरपंच संतोष हाकिम का है, जिसे भगवान कभी माफ नहीं करेगा।

Suicide News: पत्नी को 4 लाख और साले को 1.50 लाख रुपए देने का जिक्र

ज्वेलर ने सुसाइड नोट में पत्नी को 4 लाख और साले राहुल को 1.50 लाख रुपए देने का जिक्र किया है। मुकेश की मलसीसर निवासी मधु से करीब 9 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। मुकेश और मधु में अनबन चल रही थी। करीब पांच महीने पहले मधु घर छोड़कर पीहर चली गई थी। मधु ने 9 अप्रैल को ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एक माह में चालान भी पेश कर दिया था।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web