home page

UP News: बत्ती हुई गुल तो पति की जगह महिला के साथ बिस्तर पर लेट गया पड़ोसी, जब तक असलियत पता चली तब कर चुका था कांड

 | 
UP News: बत्ती हुई गुल तो पति की जगह महिला के साथ बिस्तर पर लेट गया पड़ोसी, जब तक असलियत पता चली तब कर चुका था कांड
UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है पड़ोसी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के साथ रेप किया। वहीं जब महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने उसे भगा दिया। इसके बाद महिला कोर्ट पहुंची। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।     जानकारी के मुताबिक, यह मामला गोपीगंज थानाक्षेत्र का है। यहां 34 साल की शादीशुदा का आरोप है कि 17 और 18 जुलाई की रात को जब घर की बिजली गुल हो गई तो पड़ोसी कंचू उसके घर में घुस गया। उसके घर में आने की किसी को भी भनक नहीं लगी। आरोप है कि पड़ोसी महिला के बिस्तर पर आकर लेट गया। अंधेरे में महिला को लगा कि उसका पति बिस्तर पर लेटा है और वह उसे अपना पति समझकर बगल में लेट गई। आरोप है कि इससे बाद आरोपी कंचू उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। उसे अजीब लगा। इसके बाद उसने पड़ोसी को धक्का मारा। वहीं हल्की रोशनी पड़ने पर उसे लगा कि ये तो उसका पति नहीं।     आरोप है कि तब तक घर वाले महिला के पास पहुंचे तो तब तक आरोपी ने उसका रेप कर दिया। इसके बाद महिला ने आरोपी को पकड़ लिया और परिजनों ने आरोपी की जमकर धुनाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।     खबरों की मानें, तो महिला ने आरोप लगाया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी, लेकिन, पुलिस ने उसे भाग दिया था। जिसके बाद उसने सात अगस्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) सबीहा खातून की कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी कंचू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। फिहलाल, आरोपी और उसके दोनों भाई फरार है।    
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web