home page

Viral News: सपने में आई भाभी तो देवर ने खोद डाली क्रब, नजारा देख कांपी रूह, पुलिस को बताई ये चौकानें वाली वजह

 | 

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की मौत के 39 दिन बाद क्रब को खोद दिया और फिर कंकाल निकालने की कोशिश की। लेकिन सुबह उजाला हो जाने की वजह से वह कब्र को खुला छोड़ मौके से फरार हो गया। 


जब उसके भाई को इस बात की जानकारी मिली तो वह भड़क गया और उसने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रब खोदने वाले देवर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुछताछ में जो बात उसने पुलिस को बताई वो चौकानें वाली थी।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल सीधी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के थाना हवाटोला स्थित कब्रिस्तान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां पर एक महिला की क्रब खुली मिली। बताया जा रहा है कि बीते 15 नवंबर को सीधी शहर निवासी एक महिला की लंबी बिमारी के चलते मौत हो गई। जिसके बाद मुस्लिम रीति रिवाज से उसे दफना दिया गया।


महिला के पति ने कहीं ये बात 
मृतक महिला के पति अमानत खान ने पुलिस को बताया कि बताया कि 39 दिन बाद उसके भाई अरमान खान उसकी पत्नी की कब्र को खोद दिया। ऐसे में उसकी पत्नी का अपमान हुआ है। तंत्र मंत्र के चक्कर में उसके भाई ने ऐसा किया है। 


आरोपी बोला- सपने में आई थी भाभी, अल्लाह के आदेश पर खोदी क्रब 
अमानत खान की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपित अरमान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि भाभी उसके सपने में आई थी और उसने अल्लाह के आदेश पर भाभी की कब्र खोदी है। 


जांच में जुटी पुलिस 
अल्लाह के आदेश के बाद सोमवार सुबह वह कब्र खोदने गया था और तंत्र-मंत्र से उसका कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मामले में जो साक्ष्य निकलकर सामने आएंगे उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले की जांच जारी है। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web