home page

Viral Dance : 'राणा जी माफ करना' गाने पर भाभियों का धमाकेदार डांस, मूव्स देख लोग बोले- गलती माफी के लायक नहीं

 | 
Viral Dance : 'राणा जी माफ करना' गाने पर भाभियों का धमाकेदार डांस, मूव्स देख लोग बोले- गलती माफी के लायक नहीं
Viral Dance : आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी पर डांस पर ठुमके लगाते नजर आता है, कभी कोई सड़क पर तो कोई किसी दूसरी जगहों पर अपने धमाकेदार डांस से लोगों का ध्यान खींच लेते है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो लोगों पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों का एक ग्रुप 90s के हिट गाने 'राणा जी माफ करना' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है।

डांस मूव्स से लूट ली महफिल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया डांस जिसमें लड़कियां 90 के दशक के हिट गाने 'राणा जी माफ करना' पर नाचती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर कई वीडियो इस गाने पर लड़कियों के शानदार डांस मूव्स के साथ साझा किए जा रहे हैं. इस वीडियो में कुछ महिलाएं मिलकर रंग-बिरंगे कपड़ों में फुल ऑफ एनर्जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/i/status/1842855348983509334

राणा जी माफ करना...पर जमकर नाचीं महिलाएं

गाने की धुन और बोल ने लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. कई यूजर्स ने अपनी डांस वीडियो के साथ 'राणा जी माफ करना' का हैशटैग भी बनाया है, जिससे यह ट्रेंड और भी वायरल हो गया है. लड़कियां अपने-अपने स्टाइल में डांस कर रही हैं, जिससे यह और भी मजेदार हो गया है. X पर इस वीडियो को @VidhyakInd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'राणा जी इनको माफ कर देना इन्होंने गलती मान ली.'

लोगों ने ली मौज

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, हे पार्थ... यथाशीघ्र रथ रोक दो... लगता है स्वर्ग आ गया है. तो वही एक यूजर ने लिखा, इनकी गलती माफी के लायक नहीं है वैसे।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web