Bhojpuri Dance : रानी चटर्जी का ये डांस देख फैंस हो गए पानी-पानी, वीडियो हुआ वायरल
साल 2014 में रिलीज 'जानेमन' के इस गाने में Rani Chatterjee बदमाशों की टोली के बीच माहौल जमा रही हैं। वह शराब के नशे में झूम रहे गुंडों के बीच नाच रही हैं। जाहिर तौर पर फिल्म में वह इन सब से आगे पंगा लेने वाली हैं। इस गाने को इंदु सोनाली ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है।
गीत के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत से सजाया है अविनाश झा घूंघरू ने। अरविंद चौबे के डायरेक्शन में बनी 'जानेमन' फिल्म में Rani Chatterjee के साथ विराज भट्ट लीड रोल में हैं। जबकि शिखा मिश्रा, संजय पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं।
यूट्यूब पर 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल ने Rani Chatterjee का यह बेहतरीन डांस वीडियो 2014 में शेयर किया था। इसे खबर लिखे जाने तक 3.69 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।