home page

Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली ने लाल साड़ी में ढाया कहर, रोमांटिक अदाओं से लूटी महफिल

 | 
  Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दूबे का नया गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। यूट्यूब पर ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ चैनल ने आम्रपाली के इस नए म्‍यूजिक वीडियो ‘नगिनिया’ को रिलीज किया है।

गाने में आम्रपाली की खूबसूरती और कातिल अदाए लोगों का दीवाना बना रही है। यहीं वजह है कि महज 1 दिन में ही इस गाने को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 
‘नग‍िन‍िया’ गाने में आम्रपाली दुबे के साथ सिंगर प्रिया मलिक नजर आ रही हैं। सीक्‍वेंस ननद की शादी का है। गाना पिया जी के प्‍यार में तड़प रही एक पत्‍नी का है, जो अपनी ननद से श‍िकायत कर रही है।

गाने की शुरूआत में सज-संवरकर बैठीं आम्रपाली दुबे थोड़ी उदास दिख रही हैं। ननद बनीं प्र‍िया मलिक उन्‍हें खींचकर डांस करने ले जाती हैं। गाने में आम्रपाली की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो गया।

 

उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वायरल हो रहे इस गाने को एलके लक्ष्‍मीकांत ने कम्‍पोज किया है। जबकि बोल महेंद्र मिसिर ने लिखे हैं। गाने के अतिरिक्‍त बोल पंकज नारायण ने कलमबद्ध किए हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web

News Hub