Bhojpuri Romantic Song: काजल राघवानी के भीगे बदन को चूमने लगे खेसारी लाल, बोले- छतरी जल्दी लगावा ना
Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल के गाने दर्शकों को बेहद पसंद आते है। भोजपुरी फिल्मों में खेसारी के साथ काजल राघवानी की जोड़ी हिट है। ये दोनों जब भी साथ नजर आते है तो इनके गाने और फिल्में रिलीज होते
ही छा जाती है।
इन दिनों खेसारी और काजल का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी लाल काजल राघवानी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। बारिश में भीगी काजल राघवानी के बदन से लिपट कर खेसारी उनपर खूब प्यार लुटा रहे है।
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये रोमांटिक गाना 'छतरी लगावा ना राजा' का वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। वीडियो को सात साल पहले वेव म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 48 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बारिश में भीगते हुए खेसारी लाल और काजल राघवानी का रोमांस देख दर्शकों के भी पसीने छुट गए।