home page

Bhojpuri Romantic Song: टाइट सूट में काजल राघवानी को देख रोमांटिक हुए खेसारी लाल, कर डाली ये खास डिमांड

 | 
टाइट सूट में काजल राघवानी को देख रोमांटिक हुए खेसारी लाल, कर डाली ये खास डिमांड
 Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी दर्शकों के बीच काफी फेमस है। वहीं बात अगर फिल्‍मी पर्दे की करें तो काजल की जोड़ी ने सबसे ज्यादा धमाल खेसारी लाल यादव के साथ मचाया है। इन दोनों के पुराने गानें और फिल्मों पर आज भी दर्शक खूब प्यार लुटाते है। 

वायरल हुआ खेसारी और काजल राघवानी का ये गाना 
खेसारी लाल और काजल राघवानी का 7 साल पुराना गाना “Fasari Laga Leb” आज भी हिट है। ये गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गानें में काजल और खेसारी का अंदाज मदहोश करने वाला है। हरें भरें गार्डन के बीच टाइट सूट में काजल राघवानी खेसारी के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। वहीं खेसारी भी एक्ट्रेस का पूरा साथ दे रहे है।

अब तक 68 मिलियन लोग देख चुके है ये वीडियो  
यूट्यूब पर Enter10Rangeela  चैनल ने 7  साल पहले इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। अब तक इसे 68  म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। इससे पता चलता है कि काजल और खेसारी की जोड़ी लोगों को कितनी पसंद है। वहीं इस गाने में इन दोनों की कैमस्ट्री भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web