Bhojpuri Romantic Song: टाइट सूट में काजल राघवानी को देख रोमांटिक हुए खेसारी लाल, कर डाली ये खास डिमांड
वायरल हुआ खेसारी और काजल राघवानी का ये गाना
खेसारी लाल और काजल राघवानी का 7 साल पुराना गाना “Fasari Laga Leb” आज भी हिट है। ये गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गानें में काजल और खेसारी का अंदाज मदहोश करने वाला है। हरें भरें गार्डन के बीच टाइट सूट में काजल राघवानी खेसारी के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। वहीं खेसारी भी एक्ट्रेस का पूरा साथ दे रहे है।
अब तक 68 मिलियन लोग देख चुके है ये वीडियो
यूट्यूब पर Enter10Rangeela चैनल ने 7 साल पहले इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। अब तक इसे 68 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इससे पता चलता है कि काजल और खेसारी की जोड़ी लोगों को कितनी पसंद है। वहीं इस गाने में इन दोनों की कैमस्ट्री भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।