Dance Video: टोक लग जा गाने पर कोमल रंगीली ने किया झन्नाटेदार डांस , ठुमके देख टपकी बूढ़ों की लार
Nov 16, 2024, 15:37 IST
|
Dance Video: कोमल रंगीली किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में कोमल धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को देख भीड़ बेकाबू हो गई।
कोमल रंगीली हरियाणा के एक गांव में पहुंची थीं। यह आयोजन कम से कम 5 साल पुराना जान पड़ता है। वहां उन्होंने रुचिका जांगिड़ के गाने Tok Lag Ja पर परफॉर्म कर रही हैं। यह सुपरहिट हरियाणवी गाना 2019 में रिलीज किया गया था।
तीन मिनट के इस डांस वीडियो में कोमल रंगीली ने स्टेज पर गजब की धूम मचाई है। हरे रंग की सलवार-कुर्ती में वह बला की खूबसूरत तो लग ही रही हैं। अपने ठुमकों और बिजली जैसी फुर्ती से उन्होंने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया है। कहने वाले कहते हैं कि कोमल रंगीली की इस रागनी का नशा आज भी वहां के लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।