Hariyanvi Dance: गांव की बहू ने हरियाणवी गीत पर किया झन्नाटेदार डांस, देखती रह गई अम्मा
Oct 22, 2024, 11:45 IST
|
सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों हरियाणा के गांव में औरतों का डांस वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरियाणवी बहू औरतों के बीच डांस करती नजर आ रही है।
ऐसी ही एक गांव की बहू ने शालीनता से सूट पहनकर ही जबरदस्त डांस किया और लोग उसके दीवाने हो गए। काले और पिंक सूट में गांव की बहू ने सिर पर दुपट्टा रखकर आंटियों के बीच डांस किया और कमर मटकाई।
वहां बैठे बच्चे और गांव की औरतें उसका डांस देखती ही रह गईं। 'बेटा रे माहरा दोष नहीं बामणा नै करी थी सगाई' गीत पर लड़की का डांस खूब वायरल हुआ और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
वीडियो पर अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोगों ने गांव की इस भाभी की खूब तारीफ की है।