home page

खेसारी लाल और खुशबू शर्मा के बीच तालाब में हुआ ऐसा काम, रोमांटिक होकर लगाया प्यार का तड़का

 | 
 खेसारी लाल और खुशबू शर्मा के बीच तालाब में हुआ ऐसा काम, रोमांटिक होकर लगाया प्यार का तड़का 

जब बात पर्दे पर रोमांस की आती है तो भोजपुरी स्टार्स के सामने पूरी दुनिया सूनी नजर आती है। जब हम एक दूसरे से बात करने लगते हैं तो दिल में हलचल मच जाती है. 

ऐसा ही कुछ होता दिख रहा है खेसारी लाल यादव और खुशबू शर्मा पर फिल्माए गए गाने 'नैना रे नैना' को लेकर, जिसका पूरा वीडियो बुधवार को ही वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है.

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरे नैना तेरे नैना' के इस रोमांटिक भोजपुरी गाने को फरहान शब्बीर ने गाया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक सूरज शर्मा ने दिया है.

गाना जितना रोमांटिक है उससे भी ज्यादा मादकता के साथ इसे फिल्माया गया है. गाने की शुरुआत में हम देखते हैं कि खेसारी लाल यादव अपनी मस्कुलर बॉडी के साथ तालाब में डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, तालाब के किनारे पीली साड़ी और नीला ब्लाउज पहने खुशबू शर्मा भी कपड़े धो रही हैं.

खुशबू की नजर खेसारी पर पड़ती है और वह उनकी ओर आकर्षित हो जाती हैं. हृदय में उत्तेजना उमड़ने लगती है, सांसों की गर्मी घुलने लगती है। इसी एपिसोड में खेसारी की नजर खुशबू पर भी पड़ती है. दोनों की आंखें एक दूसरे से बातें करने लगती हैं.

'नैना रे नैना' एक मेलोडी गाना है. इसका संगीत और इसके बोल सीधे दिल की गहराइयों में उतर जाते हैं। आपको यह गाना कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web