home page

Sapna Choudhary : 'तेरे जुल्मी हुस्न' पर सपना चौधरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, छड़ी छोड़ नाचने लगे बूढ़े

 | 
 Sapna Choudhary : 'तेरे जुल्मी हुस्न' पर सपना चौधरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, छड़ी छोड़ नाचने लगे बूढ़े

Sapna Choudhary Dance Video: अपने लटके झटकों से हरियाणा समेत पूरे देश को नचाने वाले सपना चौधरी हर महफिल की शान है। सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही लाखों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। अपनी कातिल अदाओं से सपना लाखों लोगों के दिलों पर छुरियां चला देती है। जब भी सपना का गाना रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में वायरल हो जाता है। 

सपना चौधरी ने जब एक बार हरियाणा के झज्जर इलाके में सिलानी गेट में एक कार्यक्रम में डांस किया, तो सब उनकी अदाएं देखते रह गए थे। सपना चौधरी ने तब 'तेरे जुल्मी हुस्न न देख के' गाने पर डांस किया था। इसी तरह एक और स्टेज शो में सपना चौधरी ने 'चटक मटक' गाने पर करंटदार ठुमके लगाए थे। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो कंपाइलेशन पर फैंस के काफी कमेंट हैं। 

सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब काफी डांसर्स आ चुकी हैं, लेकिन उनके जैसा कोई नहीं है। आरसी उपाध्याय और गोरी नागोरी से लेकर मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी और रचना तिवारी तक की अपनी फैन फॉलोइंग है, पर सपना चौधरी का भी अपना ही जलवा है।

वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस' से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अदाओं का जलवा दिखा चुकी हैं। सपना चौधरी ने 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी फिल्मों में काम किया।

सपना चौधरी ने अब शादीशुदा हैं और एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं, पर अब भी वह डांस और इस फील्ड में एक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web