Viral Video: खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी ने जिम के अंदर की ऐसी हरकत, वीडियो देख भड़क गए लोग
Viral Video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ नजर आ रहे है। ये वीडियो जिम के अंदर बनाया गया है, जिसे देख यूजर्स का पारा हाई हो गया।
वायरल हुआ खेसारी और आकांक्षा पुरी का जिम वाला Video
वीडियो में आप देखेंगे खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी जिम के कपड़ों में दिख रहे हैं। दोनों भोजपुरी गाने पर रोमांस कर रहे हैं। जिम में पसीने से भीगे खेसारी लाल आकांक्षा को अपने करीब लेकर आते है और फिर दोनों कुछ ऐसा करते है, जिसे देख लोग भड़क गए।
यहां देखें वीडियो
भोजपुरी को बदनाम करके मानेगा...खेसारी वैसे भी अनपढ़ है! pic.twitter.com/Lq7GlycvZk
— Priyanka Maurya Bpsc aspirant🐦 (@Priyank232332) December 29, 2024
वीडियो देख भड़के यूजर्स
एक्स पर ये वीडियो Priyanka Maurya Bpsc aspirant नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है भोजपुरी को बदनाम करके मानेगा...खेसारी वैसे भी अनपढ़ है! कमेंट बॉक्स में भी यूजर्स तरह- तरह के कमेंट कर रहे है।
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि इससे पहले भी दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें खेसारी और आकांक्षा जिम में वर्कआउट कर रहे थे। एक्सरसाइज के वक्त आकांक्षा लगभग खेसारी पर बैठी हुई थीं। इस वीडियो को लेकर दोनों की खूब किरकिरी हुई थी।
Bhojpuri Viral video, Khesari Lal Video, Khesari lal Yadav, gym workout video, akanksha puri, video viral, affair Rumours, Bhojpuri dance