Ration Card : अगर आप राशन कार्ड बनवाने की सो रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप घर बैठे ही राशन कार्ड बनवा सकते हैं। यहां जानिए कार्ड बनवाने की प्रक्रिया…
सरकार ने लॉन्च की ये ऐप
दरअसल जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Mera Ration 2.0 इसकी मदद से आप अनेकों सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप परिवार की जानकारी को बदलने का काम भी कर सकते हैं। यदि आपको राशन कार्ड में परिवार के सदस्य के नाम को जोड़ना है या हटाना है तो वह भी इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा आपके परिवार को कितना राशन मिलना चाहिए यह भी आप देख सकते हैं।
इन कामों के लिए करें इस ऐप का इस्तेमाल
इससे आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका राशन कार्ड आपके राशन डीलर तक पहुंचा है या नहीं। अगर आपको राशन कार्ड से जुड़ी हुई कोई भी समस्या है तो आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। राशन मिलने के बाद अगर आपको रसीद नहीं मिली तो इसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी तरफ, सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को कौन से सरकारी लाभ मिलते हैं, इसकी जानकारी भी आप इस ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। आपके नजदीकी राशन डीलर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, राशन कार्ड बंद करवाने के लिए, राशन कार्ड को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको इसे डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर का सहारा ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपको मेरा राशन 2. 0 को सर्च करना होगा और ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा। इसके बाद, आप इस ऐप को इंस्टॉल कर ले। यह चरण पूरा करने के बाद आपके पास ऐप का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। यहां आपको राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएं दिखाई दे जाएगी। जिस भी सुविधा का लाभ आप उठाना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें। जो भी जानकारी आपसे मांगी जाए उसको दर्ज कर दें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे राशन कार्ड से जुड़े सभी काम घर बैठे ही कर सकते हैं।