home page

चिट्टा तस्करों पर कार्यवाही, एक अंतरराज्यीय अपराधी सहित दो नौजवान युवक हेरोइन सहित काबु।

 | 
 ऐलनाबाद, 3 अप्रैल (रमेश भार्गव) हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने हिसार रोड सिरसा से दो युवको को भारी मात्रा में हेरोइन सहित काबु किया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा इन्चार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि एनसीबी सिरसा की एक पुलिस टीम नशाखोरी रोकथाम के सम्बन्ध में बस स्टैंड सिरसा से हिसार रोड सिरसा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान फ्रेंडस कालोनी व GTM कालोनी कट के पास एक संदिग्ध गाडी स्कोर्पियों खड़ी दिखाई दी।
जिस पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुये दो नौजवान युवकों को स्कार्पियो गाड़ी के साथ काबु किया। गाड़ी में तलाशी लेने पर 151 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद की गई । सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह प्रभारी HSNCB युनिट सिरसा ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम लखवीर सिंह उर्फ सोनी खेरा पुत्र हरदीप सिंह वासी हिजरावां कलां जिला फतेहाबाद व अनिल कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी नजदीक काठ मंडी बीघड रोड फतेहाबाद है । जिसके संबंध में थाना सिविल लाईन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।
एनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि आरोपी लखवीर सिंह के खिलाफ नशा तस्करी /धोखाधडी/आर्मज एक्ट/अपहरण व कुकर्म के भी अभियोग हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में रजिस्टर है । कुछ मुकदमों में आरोपी को पहले भी सजा भी हो चुका है ।
आरोपीयान लखवीर सिंह व अनिल कुमार को आज माननीय अदालत में पेश करके माननीय अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा।
इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह व पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील की है कि आपको कही पर भी नशा बिकता दिखाई दे तो हरियाणा सरकार के टोल फ्री नम्बर 90508-91508, मानस पोर्टल व 1933 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web