Haryana News: गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा को सूटकेस में पैक करके ले जाने के मामले में 6 छात्रों पर कार्रवाई
Apr 15, 2025, 14:27 IST
|
सोनीपत
सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा को सूटकेस में पैक कर ले जाने के प्लान में शामिल थे। सस्पेंड छात्रों में वह छात्रा भी शामिल है, जिसे सूटकेस में पैक किया गया था।
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इन सभी आरोपी छात्रों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था, जिसका ये संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की है। हालांकि, यह कार्रवाई अभी अंतिम नहीं है। इस पर 25 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।