home page

भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे जूते व जुराबे

 | 

 भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद की तरफ से आज 22 जनवरी को  बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, ममेरा रोड में बच्चो को जूते और जुराबों का वितरण किया गया।

भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे जूते व जुराबे  कार्यक्रम की शुरुआत  मे सबको अयोध्या मे भगवान रामलला के मंदिर के स्थापना दिवस  की बधाई दी गई।

भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे जूते व जुराबे आज के इस कार्यक्रम में शाखा प्रमुख  नरेन्द्र  सपरा,डॉक्टर  सुरेंद्र गुप्ता, भोजाराम  मेहता, के सी छापोला,  मंजीत  ढींगरा , विनोद  गीगोरानी,  श्याम सुंदर  जालान, एडवोकेट  प्रवीण  शर्मा, डॉक्टर राजगोपाल  बेनीवाल,  अनिल  सोनी, श्रीमती उषा मेहता , महिला प्रमुख श्रीमती गीता बेनीवाल, शाखा सचिव अंजू जालान ,विधालय परिवार आदि सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में करीब 100 बच्चे और 10 कर्मचारी शामिल हुए। सभी बच्चों को जूते बांटे गए। 

भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे जूते व जुराबे 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web