Bhojpuri Song Video: आम्रपाली और काजल राघवानी संग Nirhua ने मनाई सुहागरात, वीडियो हो रहा वायरल
Mar 25, 2025, 19:00 IST
|
काजल और आम्रपाली संग निरहुआ ने मनाई सुहागरात
निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने पहले भी कई गाने साथ किए हैं और सभी सुपरहिट हुए हैं। उनका और काजल का भी कई गाना फेमस हुए है। लेकिन ये तिकड़ी स्क्रीन पर दर्शकों की नसों में करंट की तरह धमाचौकड़ी मचाए हुए है।
वायरल हो रहा वीडियो
इस गाने के बोल प्यारे लाला यादव ने लिखे हैं। इसमें म्यूजिक रजनीश ने दिया है। वहीं, कल्पना ने इस गाने को आवाज दी है। वीडियो में सुहागरात के लिए सेज सजी हुई है। निरहुआ पहले तो कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह किसके पास जाएं लेकिन बाद में वह बारी-बारी से दोनों के साथ रोमांस की गाड़ी आगे बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं।
WhatsApp Group
Join Now
WhatsApp channel
Join Now