NCR से वैष्णो देवी पहुंचना हुआ आसान, गाजियाबाद से जम्मू के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू
Mar 23, 2025, 12:20 IST
| जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को हिंडन से सुबह साढ़े 9 बजे जम्मू के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान सेवा शुरू होगी। जबकि जम्मू से हिंडन की फ्लाइट दोपहर एक बजे की होगी जो हिंडन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचाएगी।
इसके बाद 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू होगी। इसको लेकर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
177 यात्रियों ने हिंडन से चेन्नई के लिए भरी उड़ान
उल्लेखनीय है कि हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार (22 मार्च) को चेन्नई के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू हुई। पहले दिन 177 यात्री सवार हुए। जबकि चेन्नई से 172 यात्री हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे।