home page

Haryana: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

 हरियाणा के किसानों के लिए  अच्छी खबर है। किसान अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी सीजन के लिए जमीन और फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 
 | 
Haryana: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 
  Meri Fasal Mera Byora Registration: हरियाणा के किसानों के लिए  अच्छी खबर है। किसान अब मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी सीजन के लिए जमीन और फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां देखें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी। बता दें कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। 

'परिवार पहचान पत्र से नहीं जुड़ेगी आय'
फरीदाबाद के डीसी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में कुछ किसानों को पोर्टल की गलत जानकारी दी गई। जिसकी वजह से किसान भ्रमित हो गए हैं। 

उन्हें लगता है मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने से उनकी आय, परिवार पहचान पत्र से जुड़ जाएगी जबकि ऐसा कुछ नहीं होगा। जबकि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान सरकारी योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं, तो उन्हें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है।

फसल बीमा के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी
डीसी के मुताबिक, प्राकृतिक आपदा आने या बदलते मौसम की वजह से भी फसलों पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिन किसानों ने पहले से ही नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया है, उन्हें बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा दिया जाता है।

लेकिन जिन किसानों का बीमा नहीं होता उन्हें सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति के माध्यम से मुआवजा दिया जाता है। उसके लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण आवश्यक है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण 31 जनवरी तक किसान करवा सकते हैं। 

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web