Good News: हरियाणा से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस जिले से शुरू हुई सीधी बस सेवा
हरियाणा से महाकुंभ जानें वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब पलवल जिल और उसके आसपास के इलाकों में रहे वाले श्रद्धालु रोजाना प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में स्नान करने जा सकेंगे। इसके लिए हरियाणा परिवहन पलवल से बस चलाने का निर्णय लिया है।
हरियाणा के पलवल जिले से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत हो गई है। बीते सोमवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम की माता रतन देवी ने हरी झंडी दिखाकर पहली बस को रवाना किया। यह बस सेवा महाकुंभ के समापन तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी।
ये होगी टाइमिंग
बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे पलवल से रवाना होकर मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर और कौशांबी होते हुए 645 किलोमीटर का सफर तय करके रात 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के लिए विशेष सीटों की व्यवस्था की गई है। वापसी के लिए बस प्रयागराज से भी सुबह 8 बजे रवाना होगी।
कितना होगा किराया ?
वहीं किराए की बात करें तो पलवल से प्रयागराज महाकुंभ जानें वाले यात्रियों को 890 रुपए किराया देना होगा। यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 890 रुपए रखा गया है।