Haryana : हरियाणा के नारनौल में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा मोजूद
Updated: Mar 25, 2025, 09:00 IST
| इस दौरान 110 डीपीसी, 8 चारदीवारी व 4 अवैध निर्माण के साथ-साथ सभी रोड उखाड़ दिए गए। पूरी कार्यवाही जिला नगर योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा की अगुवाई में कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल, नरेश कुमार, योगेंद्र व विकास के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अमल में लाई गई।
प्लॉट खरीदने से पहले करें जांच- पड़ताल
जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने लोगों से अपील की कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति न करें। कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में पता कर सकते हैं।