Haryana Airport: हरियाणा के इस जिले में अगले महीने शुरू होगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किया निरीक्षण
हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बीते शनिवार को डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें वहां मौजूद अफसरों से बात की और एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लिया।
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट के नाम का बोर्ड जल्द लगवाया जाए जिस पर अंबाला कैंट अंकित किया जाए।
200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ डोमेस्टिक एयरपोर्ट
इसके बाद परिवहन मंत्री ने बताया कि करीब 200 करोड़ की लागत से इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट को तैयार किया गया है। एयरपोर्ट की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। फरवरी में इस एयरपोर्ट के उद्घाटन का टार्गेट रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करवाने की कोशिश की जाएगी।
जल्द उड़ान भरेंगे जहाज
यहां हरियाणा पुलिस की ड्यूटी रहेगी। सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। फाइनल इंस्पेक्शन के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा और फिर यहां से जहाज उड़ान भरेंगे।
उन्होनें कहा कि अंबाला से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल कनेक्ट है। अंबाला कैंट काफी पुराना स्टेशन है जो सारे प्रदेशों को जोड़ता है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद हरियाणा वासियों के साथ- साथ अन्य पड़ोसी राज्यों को भी फायदा होगा।