Haryana : हरियाणा में 68 लाख रुपये का बड़ा घोटाला, बैंक मैनेजर ने लगाया अपने ही ग्राहक को चुना
Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जींद में प्रॉपर्टी (Property) पर लिमिट बनवाने के नाम पर HDFC बैंक की रीजनल मैनेजर आरएम सलोनी गोयल व अन्य बैंक कर्मचारियों के खिलाफ 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में कुरूक्षेत्र के अर्बन एस्टेट हाल आबाद सोनीपत की अपेक्स ग्रीन सोसायटी निवासी सुशीला देवी ने कहा कि उसका पति विनोद कुमार और उसकी सास अपने रिश्तेदार राजेंद्र दलाल के यहां पर जींद गए थे।
किराए पर रह रही
उन्होंने अपनी Property पर लिमिट बनवाने की बात अपने रिश्तेदार राजेंद्र दलाल के सामने रखी, तो राजेंद्र दलाल ने कहा कि उसके घर पर HDFC बैंक की आरएम सलोनी गोयल पिछले छह साल से किराए पर रह रही है। वह तुम्हारी लिमिट बना देगी। तभी उन्होंने सलोनी गोयल से वहीं पर बात की, तो उसने लिमिट संबंधित कागजात पूरा करने के लिए कहा।
साइन किया खाली चेक
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन बाद बैंक रीजनल मैनेजर सलोनी गोयल अपने दो बैंक कर्मचारियों के साथ उसके घर पर विजिट करने के लिए आई, जिसमें उनका रिश्तेदार राजेंद्र दलाल भी साथ था। उस समय वह दोनों आंखों की बीमारी से परेशान थे। उनको देखने में परेशानी थी। जिसका फायदा उठाकर बैक कर्मचारियों ने सिक्योरिटी का हवाला बताकर बैक कागजात एंव खाली चेक पर साइन करवाकर अपने साथ ले गए।
जांच शुरू
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी से अगस्त माह तक बैंक कर्मचारियों ने सलोनी गोयल के साथ मिलकर 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी एएसआई जोगेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।