home page

Haryana : हरियाणा में इस जिले के किसानों की होगी बल्ले बल्ले, जमीनों के भाव होंगे करोड़ों में, जाने वजह ?

 | 
 हरियाणा में इस जिले के किसानों की होगी बल्ले बल्ले, जमीनों के भाव होंगे करोड़ों में, जाने वजह ?
Haryana news : हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने संकेत दिये कि नेशनल हाईवे 152डी के समीप दादरी के आसपास नया शहर व औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। ताकि दक्षिण हरियाणा में विकास को गति मिले और इस क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंच सके।

इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। ऐसे में दादरी जिले के दिन फिरेंगे और विकास को नई गति मिलेगी। सांसद धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय में समन्वय एवं निगरानी समिति के साथ बैठक की और अधिकारियों को किसान व जनता की शिकायतों का प्रमुखता से निपटारा करने के निर्देश दिये। 

 

बैठक में बाढड़ा के विधायक उमेद सिंह पातुवास, उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास भी उपस्थित रहे। सांसद ने बिजली, पानी, नहरी सहित कई विभागों से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि अधूरे पड़े कार्यों का एक्शन प्लान तैयार किया जाए ताकि नागरिकों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web