Haryana : हरियाणा सरकार ने PM ग्रामीण आवास योजना की पहली अनुदान किस्त की जारी, 36 हजार गरीब परिवारों सपना होगा पूरा
उन्होंने भावुकता के साथ कहा कि आज ऐसा लग रहा है, जैसे मेरा स्वयं का मकान बनने वाला है। नायब सैनी ने केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार के फायदे का बड़ा उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि CM आवास योजना के तहत लोगों को मकान बनाने के लिए जगह दी गई और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि देकर उस पर मकान बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही बीच में समय निकालकर CM नायब सिंह सैनी ने समिति कक्ष से प्रशासनिक सचिवों व जिला उपायुक्तों की मौजूदगी में ऑनलाइन तरीके से मकानों के अनुदान की पहली किस्त जारी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सबके लिए आवास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अपने स्वयं के मकानों से वंचित 36 हजार गरीब परिवारों का मकान का सपना जल्दी ही पूरा हो सकेगा।