home page

Haryana: हरियाणा में दो दिन बंद रहेंगी ये सरकारी सेवाएं, आज ही निपटा ले सारे काम

 | 

हरियाणा में 25 जनवरी और 26 जनवरी को सरकारी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश में दो दिन सरल और PPP से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। यानी इन दो दिनों में कोई भी सरकार काम नहीं करवा पाएंगे।

इस कारण बंद रहेंगी सेवाएं 

जानकारी के मुताबिक राज्य डाटा सेंटर की ओर से विभिन्न सरकारी पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा और इसके चलते 25 और 26 जनवरी को ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी। 

इस पर जानकारी देते हुए DIO सिंकदर ने बताया कि हरियाणा राज्य डाटा सेंटर की ओर से 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को सरल  सेवाओं और पीपीपी से संबंधित सेवाओं आदि सहित कुछ ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान होगा। 


उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी। उन्होंने आमजन से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिहायशी, जाति, EWS, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र या अन्य सरल सेवाओं आदि की आवश्यकता हो तो वह डाउन टाइम से पहले बनवा लें। सरकारी सेवाएं 25 जनवरी को 12.01 बजे से 26 जनवरी को 11.59 बजे तक सीधे या सीएससी केंद्रों के माध्यम से सुलभ नहीं होंगी। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web