Haryana : हरियाणा में इन कर्मचारियों की वजह से HKRN कर्मी हुए सरप्लस, जाने क्या पड़ेगा असर ?
Oct 26, 2024, 07:37 IST
|
Haryana : हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग ने नए कर्मचारियों की बुधवार को 2 जारी की। जिसमें से 116 क्लर्कों को हरीयाणा के विभिन्न कॉलेजों में ज्वाइनिंगके आदेश दिए। दूसरी तरफ 24 सहायक (असिस्टेंट) की भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन अब इंनमें बड़ी समस्या आ रही है।
परेशानी
सबसे बड़ी समस्या ये नजर आ रही है की कॉलेजों में पहले से HKRN कर्मचारी सरप्लस हो जाएंगे तो उनका क्या होगा, क्योंकि सरकार ने 5 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे HKRN कर्मचारियों को 58 साल तक नहीं हटाने का ऑर्डिनेंस भी जारी कर रखा है। अभी तक तो जहां क्लर्क, असिस्टेंट और लाइब्रेरी सहित अन्य कर्मचारियों के पद खाली थे वही HKRN के तहत कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
फैसला
नए कर्मचारी आने से पहले से काम कर रहे HKRN कर्मचारी सरप्लस हो जाएंगे, ऐसे में उन्हें कार्यभार मुक्त करना होगा। ऐसे में सरकार को फैसला करना होगा कि सरप्लस HKRN कर्मियों का क्या किया जाए। बुधवार को उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशों में नियुक्ति के साथ शपथ पत्रों वाली शर्तों को नहीं दिखाया गया है।