home page

Haryana Land Registry: जमीन मालिक खुश, रजिस्ट्री के लिए देना होगा सिर्फ 1 रुपया

 लाल डोरा योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी। इस योजना के तहत लाल डोरा के अंदर मालिकाना हक की योजना शुरू की गई थी।
 | 
जमीन मालिक खुश, रजिस्ट्री के लिए देना होगा सिर्फ 1 रुपया
 

 लाल डोरा योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी। इस योजना के तहत लाल डोरा के अंदर मालिकाना हक की योजना शुरू की गई थी। अब फरीदाबाद नगर निगम ने गांव के लोगों को लाल डोरा की अपनी जमीन का मालिकाना हक देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए निगम की टीम गांव-गांव जाकर सर्वे कर रही है।

रजिस्ट्रेशन के लिए देना होगा सिर्फ ₹1
गांव के नंबरदार की रिपोर्ट पर लाल डोरा की जमीन पर बसे लोगों के मकान की रजिस्ट्री के लिए सिर्फ 1 रुपया देना होगा। निगम उन्हें मालिकाना प्रमाण पत्र भी जारी करेगा। राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के तहत निगम इन लोगों को मार्च तक प्रमाण पत्र दे देगा। इसके बाद कलेक्टर रेट पर ही इनकी रजिस्ट्री होगी। गांव के लाल डोरा में बसे लोगों के पास अभी सिर्फ मकानों का कब्जा है। उनके पास मकान, दुकान के मालिकाना हक के कोई कागज नहीं हैं।

नगर निगम की टीम जा रही घर-घर
इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योजना तैयार की गई है। इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए नगर निगम प्रत्येक जोन में टीमें बनाकर घर-घर भेज रहा है। नगर निगम अधिकारी के अनुसार इस अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने पर फोकस किया जा रहा है, ताकि वे अपनी संपत्ति का मालिकाना हक प्रमाण पत्र लेने के लिए आगे आएं।

मालिकाना हक मिलने के बाद जमीन की खरीद-फरोख्त आसान
जमीन का मालिकाना हक मिलने के बाद उसे गिरवी रखकर बैंक लोन भी मिल जाएगा। जमीन की खरीद-फरोख्त भी आसान हो जाएगी। हालांकि, कुछ जगहों पर सर्वे को लेकर ग्रामीण नाराज भी हैं। उनका कहना है कि मालिकाना हक के दस्तावेज मिलने के बाद उन्हें हाउस टैक्स भी देना होगा। निगम अधिकारियों ने कहा है कि 99.99 गज तक के खाली प्लॉट पर हाउस टैक्स नहीं लगता है।

गज के हिसाब से देना होता है हाउस टैक्स
100 गज के ग्राउंड फ्लोर के मकान के लिए सालाना 100 रुपये हाउस टैक्स देना होता है। यदि ग्राउंड फ्लोर 150 गज जमीन पर है तो वार्षिक गृहकर 150 रुपये देना होगा। गज के हिसाब से गृहकर देना होगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web