home page

Haryana News: हरियाणा के बड़े शहरों में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, इन शहरों में विकसित किए जाएंगे नए सेक्टर

 | 
  Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे NCR शहरों में प्लॉट खरीदकर घर बनाने, कमर्शियल मार्केट या शैक्षणिक संस्थान खोलने की योजना बना रहे लोगों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है।

NCR में शामिल गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और तावडू समेत 15 ऐसे शहर हैं, जहां हरियाणा सरकार नए सेक्टर विकसित करने की तैयारियां में जुटी हुई है। यहां लोग खुद का मकान बनाने समेत कई अन्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्लाट खरीद सकेंगे। 

नीलामी के जरिए दिए जाएंगे प्लॉट 

प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 41 नए सेक्टर में जो प्लॉट दिए जाएंगे, वह रिहायशी होंगे। इन रिहायशी सेक्टरों में कामर्शियल मार्केट के साथ ही इंस्टीट्यूशनल साइट्स के लिए भी प्लॉट दिए जाएंगे। 

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब इन सेक्टरों में ड्रॉ के जरिए नहीं, बल्कि नीलामी के द्वारा लोगों को इन नए सेक्टरों में प्लॉट दिए जाएंगे। 

जमीन का प्रबंध कर रही सरकार

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले पंचकूला के कोट बिल्ला शहरी परिसर विकास योजना के सेक्टर 14, 16 व 22 तथा पिंजौर कालका शहरी विकास योजना के सेक्टर 31 को विकसित किया जाएगा। 

संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि सभी नए सेक्टरों के लिए सरकार ई- भूमि पोर्टल के जरिए जमीन का प्रबंध कर रही है। इन सेक्टरों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा विकसित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web