Haryana News: हरियाणा में संतुलन बिगड़ने से पलटा कैंटर, ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर मौत
Haryana News: हरियाणा के करनाल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मेरठ रोड पर एक कैंटर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कैंटर ड्राइवर और क्लीनर केबिन में ही बुरी तरह फंस गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से दोनों के शवों को केबिन खोलकर बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। मृतको की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
संतुलन बिगड़ने के बाद दीवार से टकराया ट्रक
जानकारी के अनुसार ये हादसा करनाल के मेरठ रोड पर देर रात करीब 10 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंटर के अंदर बोरियां लदी हुई थी। अचानक कैंटर का संतुलन बिगड़ा और वह दीवार से टकरा गया।
चालक और क्लीनर की मौके पर मौत
लोगों का कहना है कि रोड पर एक ट्रैक्टर डबल ट्राली लेकर चल रहा था। इसी वजह से पीछे से आ रहे कैंटर का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हुआ। इसमें कैंटर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की नहीं हुई पहचान
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि अभी दोनों मृतकों की पहचान नहीं हुई है। शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस में शव रखवा दिया है। पहचान के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम होगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।