home page

Haryana News: आगजनी से फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, डीसी को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश जारी

 | 

आगजनी से फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, बीज और खाद भी देगी, डीसी को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

हरियाणा सरकार अब बढ़ते तापमान के कारण खेतों में होने लगने वाली आग से हुए नुकसान की भरपाई करेगी। प्रभावित किसानों को आगामी फसलों की बुवाई के लिए बीज और खाद में भी मदद की जाएगी, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से बोझ न झेलना पड़े। इसके साथ ही क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोल दिया गया है, जिस पर पीड़ित किसान आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को सिविल सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आदेश जारी किए। कहा कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय ले रही है हमारी सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। बता दें कि हरियाणा में बढ़ते तापमान के साथ ही खेतों में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।

छह जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र व कैथल में आगजनी की 48 से ज्यादा छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं हैं। सिरसा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

यहां 250 से ज्यादा एकड़ में फसलें जलने का अनुमान है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा अगले चार से पांच माह में सभी जिलों के DC को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web

News Hub