home page

Haryana News: हरियाणा में फिर से बनेगी दादरी-रोहतक की मुख्य सड़क, PWD ने जारी किया 37.61 करोड़ टेंडर, इन वाहन चालकों को होगा फायदा

 | 
  Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी के लिए राहत की खबर है। जल्द ही दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग के पुनर्निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।

लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से 37.61 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का टेंडर भी आवंटित कर दिया है। कहा जा रहा है कि अंतिम स्वीकृति के लिए फाइल CM कमेटी के पास भेजी गई है। टेंडर रेट स्वीकृत होते ही एजेंसी को काम करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।


 जानकारी के मुताबिक, दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक पिछले लंबे समय से परेशान है। करीब दो साल के इंतजार के बाद अब सड़क के पुनर्निर्माण की मांग का रास्ता साफ हो गया है। PWD की ओर से भगवान परशुराम चौक से बौंदकलां नहर तक 24.78 KM लंबी सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 37.61 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हो गया है।

बताया जा रहा है कि अभी दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग जर्जर हालत में है। इससे वाहन चालक यहां से गुजरने में बचते हैं। वे टोल टैक्स भरकर NH-152 D से होकर जाना बेहतर समझते हैं। ऐसे में रोहतक तक की दूरी तय करने में भी वाहन चालकों की जेब पर बोझ बढ़ जाता है।

 Haryana New Dept: हरियाणा में नया विभाग बनाने की तैयारी में सरकार, जानिये क्या होगा नाम और क्या होगा काम ?
वहीं, दादरी-रोहतक रोड के फिर से बनने के बाद वाहन चालकों को NH-152 D से आवागमन नहीं करना पड़ेगा।

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web