home page

Haryana News: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हजारों युवाओं के लिए बड़ी खबर...देखे यहां

 | 
चंडीगढ़/पंचकूला: हरियाणा में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 को लेकर अहम अपडेट दी है। 
आयोग के अनुसार, 2 मई 2025 से CET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि मई माह में CET परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य
HSSC इस बार भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के तहत परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग के अधिकारी OTR पोर्टल के अंतिम चरण की तैयारियों में जुटे हैं। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे खुद से रजिस्ट्रेशन करें, जिससे डेटा एंट्री में गलतियों की संभावना कम हो। साथ ही Reserve Catagory के certificate 1 April 2025 के बाद के होने चाहिए। अगर आपका एड्रेस बदल चुका है तो नया Domicile बनवाए।
 परीक्षा और आवेदन शेड्यूल इस प्रकार है:
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 2 मई 2025 (संभावित)
 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 20 मई 2025 (संभावित)
फीस जमा कराने की अंतिम तिथि: मई का तीसरा सप्ताह
 परीक्षा की संभावित तिथि: रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद घोषित की जाएगी
फीस संरचना
सामान्य उम्मीदवारों के लिए ₹1000
परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों को 50% की छूट (₹500)
योग्यता क्या होनी चाहिए?
ग्रुप-सी पदों के लिए: 10+2 पास (सीनियर सेकेंडरी)
ग्रुप-डी पदों के लिए: मैट्रिक पास (10वीं)
 पहले CET में क्या हुआ था?
पहला हरियाणा CET एग्जाम साल 2022 में आयोजित हुआ था, लेकिन रजिस्ट्रेशन में भारी संख्या में गलतियाँ सामने आई थीं। इस बार HSSC ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
 जरूरी सूचना:
ग्रुप-C और ग्रुप-D की भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए CET पास करना अनिवार्य है। इस बार परीक्षा की जिम्मेदारी किसी एजेंसी को सौंपी जाएगी या खुद HSSC आयोजित करेगा, इसका फैसला भी जल्द विज्ञापन में जारी होगा।
 अगर आप भी हरियाणा में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो CET 2025 का ये मौका बिल्कुल न गंवाएं। 2 मई से आवेदन जरूर करें।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web