Haryana News: हरियाणा में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, तीन दिन पहले खरीदी बुलेट से जा रहे थे बहन के घर
हरियाणा के कैथल में अज्ञात वाहन ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जें में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
दो चचेरे भाईयों की हादसे में मौत
जानकारी के अनुसार ये हादसा बीते देर शाम कैथल के गांव तारांवाली में हुआ। मृतकों की पहचान गांव धौंस निवासी 26 वर्षीय विक्रम और 20 वर्षीय विकास के नाम से हुई है। दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई थे। बताया जा रहा है कि विक्रम की शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। जबकि विकास अभी अविवाहित था।
तीन दिन पहले ही खरीदी थी बुलेट
बीते मंगलवार को दोनों अपनी बहन के घर पीलिया देने के लिए गांव खरकां गए थे। जैसे ही वह गांव तारांवाली के पास पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट बाइक पर टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई। विक्रम ने तीन दिन पहले ही नई बुलेट खरीदी थी।
मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं इस मामले में गुहला थाना एसएचओ रामपाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक विक्रम के जीजा प्रेम सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसी के अनुसार मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।