home page

Haryana News: हरियाणा में दो साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौत, कार चालक फरार

 | 
Haryana News: हरियाणा में दो साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौत, कार चालक फरार 

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार कार ने दो साल की बच्ची को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की आरोपी ड्राइवर अपनी ही गाड़ी में अस्पताल लेकर गया। 


लेकिन यहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ड्राइवर अस्पताल से ही फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार से पानीपत आया था परिवार 
पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता राहुल ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार में रहता है। बीते गुरुवार को वह अपनी पत्नी पिंकी, 5 साल की बेटी प्रियंका, 3 साल की बेटी जाह्नवी और 2 साल की अनुष्का के साथ अपने ससुर रामनरेश का हाल जानने के पानीपत के भैंसवाल गांव आया था।


तेज रफ्तार कार ने कुचला 
यहां से शुक्रवार शाम को वह सब वापस हरिद्वार लौट रहे थे। वह सभी पैदल चल रहे थे। तभी दो साल की अनुष्का भी उसकी गोद से उतरकर पैदल चलने लगी। इसी समय पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बेटी को कुचल दिया। उसके ऊपर से गाड़ी का टायर गुजर गया था।

बच्ची की मौत, ड्राइवर अस्पताल से फरार 
इस दौरान उन्होनें कार पर हाथ मारकर रुकने को कहा, लेकिन उसने चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।  इसके बाद कार चालक उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 
 
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार 
वहीं इस मामले में तहसील कैंप थाना प्रभारी इंसपेक्टर राजीव ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत लेकर केस दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web