Haryana News: 12 दिन चले विधानसभा सत्र में क्या क्या हुआ देखें यें रिपोर्ट
Mar 29, 2025, 11:18 IST
|
Haryana News: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जहां तीखी बहस देखने को मिली.
वहीं, कई मौकों पर नेताओं ने एक दूसरे पर भी चोटिले अंदाज में तंज कसे.
सत्र के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कैबिनेट मंत्री अनिल विज के बीच भी कई बार शायराना अंदाज में बहस हुई. वहीं, बजट सत्र के समाप्ति के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत की.
सीएम ने कहा कि 12 दिन तक चले इस बजट सत्र में 13 सीटिंग हुई, जिनमें करीब साठ घंटे सकारात्मक चर्चा हुई. 17 मार्च को बजट पेश हुआ, बजट प्रस्ताव पर भी आठ घंटे 26 मिनट चर्चा हुई.
इसमें विपक्ष के 23 सदस्यों ने 4 घंटे 36 मिनट और सत्ता पक्ष के 21 सदस्यों ने 3 घंटे 35 मिनट अपना पक्ष रखा. 2 निर्दलीय विधायको भी 15 मिनट बजट पर बोलने का मौका मिला.
बजट सत्र के दौरान सभी सदस्यों की तरफ से लगाए गए 10 कॉलिंग अटेंशंसन मोशन पर भी चर्चा हुई.
सत्र के दौरान सरकार ने 16 बिल भी पारित करवाए गए. साथ ही राज्य गीत को लेकर चयन समिति ने रिपोर्ट पेश की, उसको भी स्वीकार किया गया.