Haryana: डेथ सर्टिफिकेट के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे करें आवेदन
Jan 11, 2025, 21:43 IST
| Haryana: पीजीआईएमएस रोहतक में मृतक के परिजनों को डेथ हिस्ट्री निकलवाने के लिए अब बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड इंचार्ज डीएमएस को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अब परिजन सीधे नोडल अधिकारी से कॉन्टैक्ट करके उन्हें अपना आवेदन दे सकते हैं।
आवेदन करने के 15 दिन के अंदर संबंधित व्यक्ति को यह रिकॉर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। इंश्योरेंस कंपनियों को भी पीजीआईएमएस द्वारा पत्र भेजे जाएंगे कि वे इंश्योरेंस क्लेम केसों में खुद ही नोडल अधिकारी से रिकॉर्ड का ब्यौरा सीधे मांग लें, ताकि जानकारी के अभाव में आम लोगों को कोई परेशानी ना हो।