Haryana Old Pension Scheme: हरियाणा में बुजुर्गों की बल्ले बल्ले, जानिए कितनी बढ़ सकती है बुढ़ापा पेंशन
Haryana Old Pension Scheme: प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में मिलने वाली सामाजिक पेंशन में कभी भी बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। इस बार भी पिछले 5 वर्षों के अनुसार हर पेंशन धारक की पेंशन में 250 रुपए का इजाफा करने की तैयारी हो चुकी है।
प्रदेश में सभी श्रेणियों में लाभाथियों को प्रति माह 3 हजार रुपए मिलते हैं। इसे लेकर सोशल जस्टिस, एंपवारमेंट, वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेस एंड अंत्योदय (सेवा) डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष के तीन माह की डिमांड वित्त विभाग को भेज दी है।
मंजूरी कभी भी मिल सकती है। जनवरी से ही 250 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। साल के अगले 9 माह के बजट का प्रावधान अगले वित्त वर्ष के बजट में किया जा सकता है।
भाजपा सरकार ने किया था वादा
भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में 3 हजार रुपए तक पेंशन करने का वादा किया था। उसके अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए हर साल 250 रुपए बढ़ाए थे। अभी भी चुनावी वादे में पेंशन को महंगाई व साइंटिफिक फार्मूले के अनुसार बढ़ाने का वादा किया था।
लेकिन सूत्रों का कहना है कि सेवा विभाग द्वारा प्रत्येक पेंशन धारक की पेंशन 250 रुपए मासिक बढ़ोतरी के अनुसार बजट की मांग की गई है। पेंशन बढ़ोतरी से करीब 32 लाख लोगों को फायदा होगा।
लाडो लक्ष्मी योजना पर शुरू हुआ मंथन
अगले वित्त वर्ष के पेश होने वाले बजट में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना लागू हो सकती है। इसे लेकर अधिकारियों की बजट बैठकों में भी चर्चा की जा रही है। भाजपा का सभी महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक दिए जाने का वादा था।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि बैठकों में यह भी चर्चा हुई है कि इस योजना में बड़े बजट की जरूरत है। जिसे लेकर मंथन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से इस योजना को लेकर बजट की मांग कर दी है।
प्रदेश में इन श्रेणियों के हैं पेंशन धारक
बुजुर्ग
21,28,477
विधवा
8,85,515
दिव्यांग
2,07,838
लाडली
41,354
WhatsApp Group