home page

Haryana: हरियाणा के स्कूलों में अब नहीं होगी शिक्षकों की कमी, कॉलेजों में होंगे स्मार्ट क्लास रूम

 हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के साथ बैठक की
 | 
हरियाणा के स्कूलों में अब नहीं होगी शिक्षकों की कमी, कॉलेजों में होंगे स्मार्ट क्लास रूम
 National Education Policy 2025: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के साथ बैठक की। इसमें प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के कायाकल्प को लेकर चर्चा की गई। 

इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिए कि नई एजुकेशन पॉलिसी के हिसाब से ही स्कूलों में छात्र और शिक्षकों के अनुपात तय किया जाएगा और आगामी शैक्षणिक सत्र से किसी भी स्कूल में शिक्षक की कोई कमी नहीं रहेगी।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जाएगी प्रदान

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम विकसित किए जाएंगे। इसके माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। 

उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके बाद आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेशभर में कोई भी स्कूल ऐसा नहीं बचेगा, जहां टीचर्स की कमी होगी।

8वीं तक के बच्चे पढ़ेंगे गीता

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक गीता को पाठयक्रम में शामिल किया जाए। वहीं प्रदेश के लोगों को यह विश्वास दिलाया जाएं कि सरकारी स्कूलों में भी अच्छी पढ़ई होती है। 

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजे। इसके साथ ही सीएम ने ये भी निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web