Haryana : हरियाणा के इस शहर ने मुंबई जैसे शहरों को भी छोड़ा पीछे, प्रॉपर्टी के दामों में हुई इतनी बढ़ोतरी
Haryana : हरियाणा में प्रॉपर्टी के रेट लगातार बढ़ते जा रहें है लेकिन हरियाणा के इस शहर ने मुंबई जैसे बड़ी शहरों को महंगी प्रॉपर्टी के मुकाबले में पीछे छोड़ दिया है। इस शहर में प्रॉपर्टी के दाम तीन गुना तक बढ़ गए है।
जब भी महंगी प्रॉपर्टी की बात होती है तो मुंबई और बेंगलुरु का नाम सबसे आगे आता है। लेकिन अब हरियाणा का गुरुग्राम शहर महंगी प्रॉपर्टी के मामले में मुंबई और बेंगलुरु से आगे निकल गया है। गुरुग्राम में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत गोवा और मुंबई से भी ज्यादा है। Haryana Property Rate ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टिंग फर्म सैविल्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत 1 साल में गोवा के मुकाबले 3 गुना ज्यादा हो गई है।
इस रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत 1 साल में 55 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं उत्तरी गोवा में यह तेजी 16 प्रतिशत रही। इस तरह 1 साल में गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमत गोवा के मुकाबले 3 गुना ज्यादा रही।
दूसरे शहरों की स्थिति?
Haryana Property Rate गुरुग्राम के मुकाबले दूसरे बड़े शहरों में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी के रेट में बढ़ोत्तरी नहीं हुई। मुंबई में पिछले 1 साल में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई। वहीं बेंगलुरु में मुंबई के मुकाबले ज्यादा उछाल आया है। हालांकि गुरुग्राम के मुकाबले आधी भी नहीं है। बेंगलुरु में 1 साल में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत 25 प्रतिशत बढ़ी है। नोएडा में भी 16 प्रतिशत की तेजी आई है।
प्रॉपर्टी महंगी क्यों?
रिपोर्ट के अनुसार काफी कंपनियों ने ऐसे प्रोजेक्ट पेश किए हैं जिनमें हाई क्लास फैसिलिटी और क्वालिटी स्पेसिफिकेशंस थे। साथ ही इनके लिए एक साथ पेमेंट न करके धीरे-धीरे पेमेंट का भी विकल्प दिया गया। इस कारण लोगों ने अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करने को तवज्जो दी। बढ़ती डिमांड की वजह से अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत भी बढ़ गई। Haryana Property Rate
इस मामले में भी गुरुग्राम आगे
सिर्फ अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी ही नहीं, तैयार हो चुके प्रोजेक्ट की कीमत में भी गुरुग्राम आगे रहा। Haryana Property Rate रिपोर्ट के मुताबिक तैयार प्रॉपर्टी की कीमत एक साल में गुरुग्राम में 24 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस मामले में एनसीआर का दूसरा बड़ा शहर नोएडा कुछ पीछे रहा। यहां तैयार प्रॉपर्टी की कीमत में 16 फीसदी की तेजी आई।