Haryana: हरियाणा में 300 करोड़ रुपये से तैयार होगा ये रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी लोगों को मिलेगी सुविधाएं
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है, हरियाणा में जल्द 300 करोड़ रुपये की लागत से जल्द पानीपत का रेलवे स्टेशन तैयार होने जा रहा है। इस पर सभी यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं को लाभ मिलने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष-2025 जिला वासियों को रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) लगभग 300 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करेगा।
Railway Station Panipat इस रेलवे स्टेशन पर न केवल अत्याधुनिक टेक्नोलाजी से डेवलप किया जाएगा,साथ में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी। इस रेलवे स्टेशन को मौजूदा दो मंजिला रेलवे कॉलोनी को बहुमंजिला इमारत में परिवर्तित किया जाएगा।
कोच इंडिकेटर सिस्टम
मिली जानकारी के अनुसार, खाली जमीन को वाणिज्यिक विकास के लिए डेवलपर्स को दिया जाएगा। परियोजना का पुनर्विकास सार्वजनिक व निजी भागीदारी मॉडल (PPP) पर होगा। स्टेशन पर होटल भी बनेंगे।
जानकारी के मुताबिक, दोनों ओर दुकानें खुलेंगी। जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर पहुंचने के लिए असंध रोड व जाटल रोड फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे स्टेशन को कनेक्ट किया जाएगा। सभी प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेटर सिस्टम लगाए जाएंगे। Railway Station Panipat
इससे यात्रियों को पता चलेगा कि उनका कोच किस स्थान पर रुकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, RLDA ने परियोजना की व्यवहार्यता अध्ययन, विस्तृत मास्टर प्लानिंग, शहरी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए निजी कंपनी को जिम्मेदारी सौंप दी है। दरअसल, ऐतिहासिक-व्यावसायिक दृष्टि से पानीपत रेलवे स्टेशन दिल्ली-NCR क्षेत्र में एक प्रमुख जंक्शन है।
Railway Station Panipat वर्ष-2020 में दौरे से आई रेलवे के अधिकारियों की टीम ने स्टेशन के पुनर्विकास के लिए तत्कालीन डीसी धर्मेंद्र सिंह,तहसीलदार कुलदीप सिंह व अन्य अधिकारियों संग बैठक भी की थी।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा था कि रेलवे के पास जो जमीन है,उसकी निशानदेही कर रिकॉर्ड समेत रेलवे को उपलब्ध करायी जाए।
प्रोजेक्ट में बाधा बने कुछ प्वाइंट भी तलाश गए थे,उन्हें क्लीयर कराने के लिए भी जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया था। इस स्टेशन से लगभग 54 ट्रेनें होकर गुजरती हैं, 22 ट्रेनें ठहरती हैं।
पांच प्लेटफॉर्म वाले स्टेशन पर प्रतिदिन 30,000 से अधिक यात्री आते हैं। स्टेशन के पुनर्विकास का उद्देश्य इसे वैश्विक मानकों के अनुरूप उन्नत करना,यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। Railway Station Panipat
सर्वे और ड्रॉइंग का काम शुरू होगा
मिली जानकारी के अनुसार, सर्वे और ड्रॉइंग का काम पूरा होते ही पुनर्विकास का काम शुरू होगा और तीन साल में पूरा होगा। वर्तमान बिल्डिंग व सीढ़ियों को तोड़कर नए सिरे दो मंजिला स्टेशन और सीढ़ी बनायी जाएंगी। रेलवे क्वाटर्स को तोड़कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी, ताकि कम जगह में अधिक आवास बन सकें।
रेलवे स्टेशन के दोनों ओर दुकानें बनाई जाएंगी, यात्रियों को खाने-पीने व खरीदारी की सुविधा भी मिलेगी। स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग भी तोड़कर नए सिरे से बनेगी, जिसमें वेटिंग रूम अच्छे बनेंगे।
नया ब्रिज Railway Station Panipat
मिली जानकारी के अनुसार, मॉडल टाउन एरिया से कनेक्टिविटी के लिए बना मौजूदा फुटओवर ब्रिज तोड़कर, नया ब्रिज बनाया जाएगा। नए फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई अधिक होगी जिससे पैदल आवागमन में दिक्कत न आए। यात्रियों के खड़े होने के लिए जगह भी मिलेगी। दोनों ओर से(एस्केलेटर)स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी।
रियल एस्टेट को बढ़ावा
मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक और औद्योगिक शहर पानीपत की सेवा करता है। स्टेशन के पुनर्विकास का उद्देश्य इसके ऐतिहासिक महत्व को कम किए बिना इसे उन्नत करना है। अत्याधुनिक स्टेशन बनने से अधिक ट्रेनों के स्टॉपेज होंगे। आसपास के जिलों-राज्यों से आवागमन बढ़ेगा। इस विकास से पर्यटन को भी बढा़वा मिलेगा। Railway Station Panipat
खर्च की पूर्ति
PPP मॉडल पर बनने वाले इस स्टेशन का निर्माण पर एक निजी कंपनी करेगी। होटल और दुकानों को किराए पर देकर निजी कंपनी खर्चे की पूर्ति करेगी।