Haryana : हरियाणा बनेगा एजुकेशन का हब, जल्द होगी ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना
Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जल्द ही हरियाणा में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना होने जा रही है। प्रदेश में जल्द ही वर्ल्ड बैंक की सहायता से (AI) सेंटर की स्थापना होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा विदेश सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे।
CM नायब सैनी और वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई एक अहम बैठक हुई। भाजपा के संकल्प पत्र में हरियाणा को वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करने का एक प्रमुख संकल्प है, जिससे युवाओं को AI और आधुनिक कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
AI सेंटर की ये पहल हरियाणा प्रदेश को AI अनुसंधान और नवाचार के केंद्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाएगी। इस केंद्र की स्थापना से राज्य की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेगी।