home page

Haryana Tranfers: हरियाणा में 31 मार्च तक हो जाएंगे 80 हजार अध्यापकों के तबादले, समीक्षा बैठक में नायब सरकार ने लिया फैसला

 हरियाणा शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए राहत की खबर है। पिछले 2 साल से अटके तबादला ड्राइव पर सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मुहर लग गई है।
 | 
हरियाणा में 31 मार्च तक हो जाएंगे 80 हजार अध्यापकों के तबादले
  Haryana Tranfers: हरियाणा शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए राहत की खबर है। पिछले 2 साल से अटके तबादला ड्राइव पर सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मुहर लग गई है। नए शिक्षा सत्र से पहले तमाम श्रेणियों के अध्यापकों के तबादले किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने 31 मार्च तक रेशनेलाइजेशन समेत तमाम प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। 

साथ ही 1 अप्रैल तक अध्यापकों को नए स्टेशन पर ज्वाइन करना होगा। शुक्रवार देर शाम को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने तबादला अभियान को हरी झंडी दी। बैठक में कहा गया कि हरियाणा सरकार की तबादला नीति के तहत हर साल अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले होने चाहिए। 

80 हजार अध्यापक कर रहे तबादलों का इंतजार

2022 के बाद से करीब 80 हजार अध्यापक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर अध्यापक संगठन कई बार अधिकारियों के साथ साथ शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं। इससे पहले ही विभाग अध्यापकों के तबादलों को लेकर तैयारियों में जुटा है। 

शिक्षकों को 24 जनवरी तक एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के लिए पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। 7 फरवरी तक जेबीटी की अंतर जिला तबादलों को लेकर पालिसी में संशोधन किया जाना है। रेशनलाइजेशन का काम 31 जनवरी तक पूरा करना होगा। 

सीएम सैनी ने शिक्षा विभाग को दिए निर्देश

सीएम ने शिक्षा विभाग को कार्यप्रणाली समेत ढांचागत सुधार के लिए 2 साल का लक्ष्य दिया है। इस दौरान स्कूलों में टायलेट से लेकर पेयजल और बैंच आदि की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही बच्चों के मुताबिक अध्यापक तैनात करने होंगे। 

बैठक में नए बजट को लेकर भी विभाग को तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए हैं। अब दोबारा से शिक्षा मंत्री 17 फरवरी को इस संबंध में विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आगामी रोडमैप तय किया जाएगा।

इसी सप्ताह शुरु हो सकता है तबादला ड्राइव

तबादला ड्राइव शुरू करने को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल के साथ शिक्षा विभाग की बैठक हुई थी। बैठक में तबादला ड्राइव की तिथियों समेत अध्यापकों की श्रेणी को लेकर मंथन किया गया है। 

इस तबादला ड्राइव में पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी समेत सीएंडवी अध्यापकों के तबादले होने हैं। जेबीटी अध्यापक पिछले कई साल से अंतर जिला तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। संभावना है कि इसी सप्ताह विभाग तबादला ड्राइव शुरू कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web