Haryana Weather Alert: हरियाणा के इन जिलों में आज भी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट
हरियाणा में बारिश (Rain) के बाद मौसम(Mausam) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
Jan 12, 2025, 07:31 IST
|
Haryana Weather Alert: हरियाणा में बारिश (Rain) के बाद मौसम(Mausam) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज भी मौसम विभाग (IMD)ने कई जिलों में बारिश (Rain) को लेकर अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने सूबे के 7 जिलों में बारिश के ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert)
मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर आज भी देखने को मिलेगा। इस दौरान उत्तरी इलाके के 7 जिलों पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, अंबाला और पंचकूला में बारिश होगी। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। हालांकि कल 13 जनवरी से फिर तेज सर्दी का दौर शुरू हो सकता है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ? (Weather Update)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर फिर से आरंभ होगा। इस महीने 20 दिन तक शीतलहर चलेगी। इससे तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी। साथ ही पहाड़ों से आ रही हवाओं की रफ्तार भी बढ़ेगी।