हरियाणा के इस शहर में चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, ध्वस्त की जाएंगी अवैध कॉलोनियां
हरियाणा के जींद में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया जाएगा। शहर के नए बस अड्डे के पास, सफीदों रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही मार्केट और हूडा सेक्टरों से जींद बाईपास रोड को जाने वाली बागों वाली जमीन से प्रशासन अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई करेगा।
Also Read - प्रदेश सरकार ने खोला इन नई भर्तियों का पिटारा
इसको लेकर पानीपत के जिला नगर योजनाकार को जींद का एडिशनल चार्ज दिया जाएगा। अगले 2 दिन में सभी कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट टेंडर होंगे जारी
अवैध कलोनियों को हटाने के बाद जींद-सफीदों रोड के चौड़ीकरण निर्माण को लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे। जहां पर सड़क फोरलेन हो सकेगी वहां फोरलेन की जाएगी। बाकी जगह 7 मीटर से चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी।
बीते मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होनें बताया कि नए बस स्टैंड के सामने यू टर्न की सुविधा मिलेगी। इससे एक्सीडेंट में कमी आएगी। बड़ौदी के पास जलघर का भी काम जल्द शुरु किया जाएगा। एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का काम शुरु किया जाएगा। बेसहारा पशुयों और बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर लगाया जा रहा है।
लगाए जाएंगे कैमरे
गृह और स्थानीय निकाय विभाग द्वारा मिलकर पुराने बस स्टैंड के सामने ट्रैफिक लाइट पर कैमरे लगाए जाएंगे। बत्ती जंप करने वालो के ऑनलाइन चालान भेजे जाएंगे। डीसी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निकट पैरामेडिकल कॉलेज की योजना थी, लेकिन वह सात या आठ एकड़ जगह है, जो कम है। अब उस जगह पर ट्रामा सेंटर बनाने की योजना है।