home page

IPL 2025 RCB vs CSK Preview: आज चेन्नई और बेंगलुरु की टीमें होंगी आमने- सामने, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित-11

 | 
  IPL 2025 RCB vs CSK: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एम. ए. चितंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी। 

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और आज टूर्नामेंट का 8वां लीग मैच है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है और वहीं दूसरी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। 

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 33 बार एक- दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने बेंगलुरु को 33 में से 21 मैचों में शिकस्त दी है। वहीं बेंगलुरु की टीम महज 11 मैच ही जीती है।

फैंस को आज रोमांचक मुकाबले की उम्मीद 

आमने- सामने की भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी जरूर रहा है, लेकिन आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस फासले को कुछ हद तक कम करना चाहेगी। 

दोनों ही टीमों में कई शानदार खिलाडी मौजूद हैं। ऐसे में फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमें अपना पिछले मुकाबला जीतकर यहां पहुंची हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबला में हराया था, वहीं चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web

News Hub