गुहला में 'वन नेशन - वन इलेक्शन' को लेकर दिखा भारी जनसमर्थन
There was huge public support for 'One Nation - One Election' in Guhla
Apr 9, 2025, 22:28 IST
|
गुहला, हरियाणा | ( एलडी स्वामी )
"एक देश - एक चुनाव" (वन नेशन - वन इलेक्शन) की अवधारणा को लेकर हरियाणा के गुहला विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भारी संख्या में भाग लेकर इस विचार के प्रति अपना समर्थन दर्ज कराया।
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, खाप पंचायतों के पदाधिकारियों, गैर-सरकारी संगठनों के सदस्य, मंडी-बाजार समितियों के प्रतिनिधि एवं अन्य प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य इस विचार पर संवाद को बढ़ावा देना और आम जनमानस को जागरूक करना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा रहीं, जिन्होंने कहा,
“वन नेशन - वन इलेक्शन न केवल लोकतांत्रिक प्रणाली को सशक्त करेगा, बल्कि इससे चुनावों में समय, संसाधनों और धन की भी बचत होगी। यह राजनीतिक स्थिरता और सुशासन को बल देगा।”
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इस विचार को देशहित में दूरदर्शी और ऐतिहासिक सुधार बताया। वक्ताओं ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल प्रशासन पर दबाव पड़ता है, बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में एक साथ चुनाव कराने से पारदर्शिता, समय की बचत और निरंतर विकास संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर गुहला-चीका के पूर्व विधायक श्री कुलवंत बाजीगर भी मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल को देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे देश को नई दिशा मिलेगी।
बैठक का समापन सभी प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से "वन नेशन - वन इलेक्शन" के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने के साथ हुआ।