हरियाणा में MBBS परीक्षा घोटाला में 2 कर्मचारी सस्पेंड, पेपर पास कराने के बदले लिए थे 5 लाख रुपये
कर्मचारियों ने स्टूडेंट्स से पेपर पास कराने के बदले 3 से 5 लाख रुपये लिए। एक छात्र ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से की। जिसके बाद घोटाले का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने जांच कमेटी बनाई है जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
बैच 2022 की परीक्षा करीब 10 दिन पहले खत्म हुई हैं। 2021 बैच की परीक्षा फिलहाल चल रही हैं। 2020 बैच की परीक्षा अभी शुरू होनी हैं।
परीक्षा शाखा से कर्मचारियों को बदला
PGIMS के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज वरुण अरोड़ा के अनुसार 5-6 दिन पहले कुछ डॉक्यूमेंट और वीडियो के साथ शिकायत मिली थी। इस शिकायत में MBBS परीक्षा खामियों को उजागर किया गया था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कर्मचारी रोशन लाल और रोहित को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आउटसोर्स कर्मचारी दीपक, इंदू बजाज और रितू की सेवाओं पर रोक लगा दी।